How to delete gmail account in Hindi

Google account delete kaise kare in Hindi-
नई दिल्ली, 29 Dec 2017- गूगल का हमारे रोज के काम काज में ख़ासा अहम रोल है. हमारा हर एक चीज़ कहीं ना कहीं गूगल से जुड़ा हुआ है. चाहे कोई चीज़ ऑनलाइन सर्च करनी हो या कोई ईमेल भेजनी हो या कोई डॉक्युमेंट सेव करना हो, हम गूगल पर निर्भर रहते हैं. लेकिन कभी ना कभी यह निर्भरता हमें मंहगी भी पड़ जाती है क्यूँ की गूगल हमारी सारी चीज़ें जानता है जैसे की हमने क्या सर्च किया है, या हमारा फोन नंबर, या कोई भी गोपनीय डॉक्युमेंट जो हम गूगल ड्राइव में सुरच्छित रखते हैं. क्यूंकी गूगल में अकाउंट बनाना बहुत आसान है और फ्री भी है इसलिए सभी लोग गूगल का यूज़ करते हैं. और अकाउंट बनाते समय गूगल हमसे ज़रूरी जानकारी माँग लेता है. यही वजह है की गूगल आपके बारे में सबकुछ जानता है। गूगल आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री से लेकर आपकी पसंद तक सब जानता है। अगर आप जासूसी से परेसां हैं और चाहते हैं की गूगल आपकी जासूसी ना करे तो आप गूगल अकाउंट को डेलीट कर सकते हैं लेकिन आपको नहीं पता होगा कि यह काम कैसे करना है। कोई नहीं परेशान होने की कोई ज़रूरत नही. इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आप अपना google account कैसे डेलीट कर सकते हैं (how to delete gmail account).
अगर आपने कभी ट्राइ किया हो और आपसे गूगल अकाउंट डेलीट नही हुआ (my gmail account is not deleting) तो सकता है की आपने सही प्रोसेस फॉलो नही किया हो क्यूंकी बहुत सी सेरविसेस में ऑनलाइन अकाउंट डिलीट करना इतना आसान नहीं होता। कई बार ऑनलाइन सर्विस देने वाली कंपनी आपको अकाउंट “‘डिसेबल” का option ही देती हैं या कुछ अकाउंट्स को कुछ निश्चित समय के लिए बंद किया जाता है जिसे दोबारा ऐक्टिव किया जा सकता है। Google अकाउंट डेलीट करने के कुल 7 स्टेप्स हैं जिन्हें फॉलो करने से आपका गूगल अकाउंट डेलीट (steps to delete gmail account )हो जाएगा. लेकिन डेलीट होने के बाद आप कूछ दिनो के अंदर ही फिर से रिकवर कर सकते हैं. फिलहाल आप गूगल अकाउंट डेलीट करने के 7 स्टेप्स देखें जो इस प्रकार हैं.
- सबसे पहले accounts.google.com पर जाएं।
- इसके बाद साइन-इन डीटेल डालें और login पर क्लिक करें
- Account preference पर जाकर योर अकाउंट (delete your account) या सर्विसेज पर जाएं।
- डिलीट गूगल अकाउंट ऐंड डेटा (Google account & data) को सिलेक्ट करें।
- फिर से यूजरनेम और पासवर्ड डालें
- आपको डिलेशन कन्फर्म (Delete confirmation) करने का एक ई-मेल (Email) आएगा।
- मेल (Email) में आई लिंक पर क्लिक (Click) करें। इस तरह आपका गूगल अकाउंट डेलीट हो जाएगा.
रिकवर गूगल अकाउंट कैसे करें? How to recover google account?
अकाउंट डेलीट होने के बाद अगर आपको फिर से डेलीटेड अकाउंट की ज़रूरत पड़ती है (gmail account recovery in hindi) या आप फिर से उसे activate करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले www.accounts.google.com/signin/recovery पर जाएं और अपना पुराना Gmail ID डालें. याद रहे की गूगल अकाउंट डेलीट होने के कुछ दिनो तक रिकवरी option देता है. अगर आपके अकाउंट की रिकवरी संभव होगी तो गूगल आपके पुराने मेल अड्रेस (Gmail ID) के बैकअप के लिए आपको मेल (Email) भेजेगा.
Gmail का पासवर्ड कैसे बदले- How to change gmail account password?
स्टेप 1- Google Gmail का password बदलने के लिये सबसे पहले mail.google.com पर अपने Gmail account में login करें।
Gmail ID डालें.
Gmail Password डालें.
साइन इन करने के बाद ऊपर दायी ओर बराबर में जाकर गियर-बटन बटन पर क्लिक करें। एक dropdown खुल जायेगा, इस dropdown में से Settings पर क्लिक करें।
Accounts & Import option पर क्लिक करें.
Account तब खोलकर Change password पर क्लिक करें। और change password पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जायेगा। password भरें। फिर अकाउंट पर क्लिक करें चेंज पासवर्ड (gmail password change) पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा फिर आप अपना नया पासवर्ड डालें और सवे ऑप्षन पर क्लिक करें.
इस तरह आप अपने gmail अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं. जो की बहुत ही सिंपल है. अपने Gmail अकाउंट को सेफ रखने के लिए आपको हर 3 महीने में पासवर्ड चेंज करते रहना चाहिए और सबसे महत्वपूर्ण बात की आप अपने पासवर्ड ke कॉंबिनेशन में स्पेशल केरक्टर (Special symbol), अंगेजी के छोटे और बड़े (Small latters and Capital letters) यूज़ करें. जितना बड़ा और जटिल (complex) आपका पासवर्ड होगा उतना सुरच्छित आपका gmail अकाउंट होगा.
हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी ज़रूर बतायें. इस पोस्ट को facebook twitter में share करें.