पूर्व मध्य रेलवे भर्ती 2020: पटना बिहार में डॉक्टरों की वेकेंसी वॉक-इन-इंटरव्यू

Indian Railways Walk in interview in Patna Bihar 16 April 2020
भारतीय रेलवे में जॉब खोजने वालों के लिए खुशखबरी. जी हाँ आपने सही सुना है. पटना बिहार स्थित पूर्व मध्य रेलवे ने सरकारी भर्ती 2020 के सन्दर्भ में ज्ञापन निकला है. पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के आधार पर पटना में सेंट्रल- कम- सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के रिक्त पदों की भर्ती के लिए ओपेनिन निकली है. यह भर्ती बिना किसी लिखित परीछा के होगी यानी वाक इन इंटरव्यू.
यह भर्ती जनरल ड्यूटी डॉक्टर्स और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू है. इच्छुक उम्मीदवार 16 अप्रैल 2020 इस वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं. जब विश्व व्यापी मन्दीका दौर चल रहा हो ऐसे में कहीं भी जॉब ओपनिंग निकली हो तो यह एक बहुत ही अच्छी बात हो सकती उन सभी जॉब सर्च करने वालों के लिए जो बहुत दिनों से जॉब की तलाश में हों.
अधिक जानकारी के लिए ईसीआर की ऑफिसियल वेबसाइट क्लिक करें जो की हमने इस पोस्ट की लास्ट में दिया हुआ है. अगर आप इन पोस्ट के लिए इच्छुक हैं तो ईसीआर की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करना न भूलें.
वॉक-इन-इंटरव्यू डिटेल- Walk in Interview 2020 Patna Bihar
तिथि – 16 अप्रैल 2020 दिन गुरुवार
समय – 9: 30 AM
स्थान – सेंट्रल कम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (ईसीआर)
पटना (करबिगहिया, पटना जंक्शन) बिहार
पूर्व मध्य रेलवे डॉक्टर ओपनिंग: ECR Patna Job Openings
जीडीएमओ (जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर) – 1 पद
CMP (स्पेशलिस्ट) मेडिसिन – 1 पद
सीएमपी (स्पेशलिस्ट) ऑर्थो – 1 पद
सीएमपी (स्पेशलिस्ट) ओप्थाल्मोलॉजी – 1 पद
वेतन: Salary Structure for ECR Positions
GDMO – 75,000 / – रुपया
स्पेशलिस्ट – 95,000 / – रुपया 1 वर्ष के लिए
1,05,000 रुपया प्रति माह 2 वर्ष के लिए
ईसीआर Patna डॉक्टर पदों के लिए एलिजिबिलिटी
शैक्षणिक योग्यता: Educational Qualification
GDMO – MBBS (MCI मान्यता प्राप्त). उम्मीदवारों को एमसीआई / एमएमसी के साथ पंजीकृत होना चाहिए. आईसीयू में प्रशिक्षित को वरीयता मिलेगी
CMP (स्पेशलिस्ट) मेडिसिन – एमडी मेडिसिन
सीएमपी (स्पेशलिस्ट) ऑर्थो – एमएस (ऑर्थो) / डी-ऑर्थो
सीएमपी (स्पेशलिस्ट) ओप्थाल्मोलॉजी – नेत्र विज्ञान में डिप्लोमा या एमएस
आयु सीमा अधिकतम: Upper Age Limit
53 वर्ष
आवेदन कैसे करें: How to apply for Patna ECR recruitment 2020
इन
पोस्ट के लिए इच्छुक
उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में भरे हुए आवेदन पत्र के साथ सभी
मूल प्रमाण पत्र और 2 प्रतियों के साथ सेंट्रल
कम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटना पहुंचे.
Walk in Interview 16
अप्रैल 2020, प्रातः 09:30 बजे सुरु होगा.
अधिक जानकारी के लिए इंडियन रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करें – ऑफिसियल वेबसाइट क्लिक करें